रिलीज हुआ ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर hot
इस फिल्म में बेहद ही हॉट और बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं। हेट स्टोरी के पिछले तीन पार्ट्स की सफलता के बाद हेट स्टोरी का चौथा पार्ट 9 मार्च को रिलीज होने वाला है। 'हेट स्टोरी 4' की बोल्डनेस के बारे में फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, पंजाबी स्टार इहाना ढिल्लन, टीवी कलाकार करन वाही और विवान भथेना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।