ये है साउथ की टॉप 5 फिल्मे जिन्हे देखकर बाहुबली को भी भूल जायेंगे

1.थेरी


फिल्म थेरी साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म है | इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है | इस फिल्म को दुनियाभर में 14 अप्रैल 2016 को रिलीज़ किया गया था | फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी | जिसने बॉक्स ऑफर 172 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी |

2. सरराइनोदु


फिल्म सरराइनोदु स्टाइलिश हीरो अल्लू अर्जुन की फिल्म है | यह फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बेहतरीन मानी जाती है | इस फिल्म को बायोपती सरहिनू ने डायरेक्ट किया था | फिल्म में जबरदस्त एक्शन था | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी |

3. मगाधीरा


मगधीरा पावर मेगास्टार राम चरण की फिल्म है यह फिल्म राम चरण के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है | फिल्म का निर्देशन बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामोली ने ही किया था | इस फिल्म को 31 जुलाई 2009 में रिलीज़ किया गया था | फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो मगाधीरा ने 150 करोड़ का बिजनेस किया था |

4. विवेगम



विवेगम साउथ के अंतिम स्टार कहे जाने वाले अजित कुमार की फिल्म है | इस फिल्म में अजित कुमार के साथ बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय भी है | इस फिल्म को दुनिया भर मे 24 अगस्त 2017 में रिलीज़ किया गया था | फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया था | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की थी |

5. मेर्सल


मेर्सल सुपर स्टार विजय की फिल्म है | फिल्म मेर्सल 2017 की दूसरी सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म है | इस फ़िल्म को एटली ने ही डायरेक्ट किया है | यह फिल्म 18 अक्टूबर 2017 को दुनियाभर में रिलीज़ किया गया था | कमाई की बात करे तो फिल्म मेर्सल ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अपने कपड़ों की वजह से भरी महफिल में शर्मसार हो चुकी हैं ये अभिनेत्रियां !