Bigg Boss 11 Winner: देश ने दिया ‘भाबीजी’ का साथ, शिल्पा शिंदे बनीं सीजन 11 की विनर!
शिल्पा ने Bigg Boss 11 के विनर का खिताब जीत लिया है। बता दें कि शिल्पा और हिना खान फाइनल तक पहुंचे, लेकिन शिल्पा ने बाजी मारली।
बता दें कि शिल्पा को लेकर पहले से कहा जा रहा था कि वो जीतेंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
शिल्पा और विकास ने नागिन सॉन्ग पर डांस किया। शिल्पा जहां नागिन बनीं तो वहीं विकास सपेरा बनें।
ढिंचैकपूजा के साथ अक्षय-सलमान ने की स्कूटर की सवारी। ढिंचैक पूजा ने गाए अपने पॉपुलर सॉन्ग सेल्फी मैंने ले ली आज और दिलों का शूटर सॉन्ग भी गाया।
शिल्पा और विकास ने नागिन सॉन्ग पर डांस किया। शिल्पा जहां नागिन बनीं तो वहीं विकास सपेरा बनें।
ढिंचैकपूजा के साथ अक्षय-सलमान ने की स्कूटर की सवारी। ढिंचैक पूजा ने गाए अपने पॉपुलर सॉन्ग सेल्फी मैंने ले ली आज और दिलों का शूटर सॉन्ग भी गाया।
Comments
Post a Comment