Posts
Showing posts from December, 2017
सलमान के बर्थडे पर ने शाहरूख ने गाया गाना
- Get link
- X
- Other Apps
सुपरस्टारसुपरस्टार सलमान खान का आज 52वां जन्मदिन है लेकिन सलमान के जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख खान ने सलमान के लिए जन्मदिन गीत गाकर इसे और खास बना दिया. इस मौके पर शाहरुख ने का कि उन्हें सलमान की नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बहुत पसंद आई. शाहरुख से जब संवाददाताओं ने मंगलवार को साक्षात्कार के दौरान सलमान को जन्मदिन कि शुभकामनाएं देने के बारे में पूछा तो इस पर शाहरुख ने सलमान के लिए गाना गाया, " तुम जियो हजारों साल . मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं. मैं उनसे कल नहीं मिल पाउंगा क्योंकि मेरे बच्चे यहां हैं और मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूं, लेकिन उनके वापस आने पर जश्न मनाएंगे."
'टाइगर' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी
- Get link
- X
- Other Apps
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को काफी हद तक खत्म कर दिया। शुरुआती 3 दिनों में हुई रेकार्ड तोड़ कमाई का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम के मुताबिक, किसी भी हिंदी फिल्म के हिसाब से 'टाइगर जिंदा है' ने चौथे दिन सबसे ज्यादा करीब 36.50 करोड़ रुपये की कमाई है। यह 'बाहुबली 2' से कुछ ही दूर पीछे रह गई जिसने चौथे दिन यानी सोमवार को 40.25 करोड़ का बिजनस किया था। इस तरह फिल्म ने अब तक 151 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है और यह जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इससे पहले सलमान की बजरंगी भाईजान ने भारत में सबसे ज्यादा 320.34 करोड़ और सुल्तान ने 300.45 करोड़ की कमाई की थी।
सनी लियोनी से करना चाहते हैं VIDEO CHAT, तो पूरा करना होगा ये चैलेंज
- Get link
- X
- Other Apps
बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज कल फिल्मों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहीं, लेकिन फिर भी वो अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं। अब हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को एक चैलेंज दिया है। दरअसल, सनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए सबको चैलैंज दिया है कि आखिर कैसे आप वीडियो के जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। हाइपस्टार एप के जरिए फैन्स को वीडियो बनाना होगा और इस वीडियो को ट्विटर पर #SunnyLeoneChallenge के साथ अपलोड करना होगा। सनी इनमें से बेस्ट वीडियो को सेलेक्ट करेंगी और जीतने वाले को सनी लियोनी के साथ वीडियो चैट करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं जीतने वाले को एक स्मार्टफोन भी गिफ्ट मिलेगा।
अब नहीं चलेगा 'नागिन' का जादू,
- Get link
- X
- Other Apps
कलर्स का शो 'नागिन 2' लोगों के बीच काफी फेमस है और टीआरपी की रेस में हर बार ये शो सबसे आगे रहता है. लेकिन नागिन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है|नागिन की पॉपुलैरिटी को देखकर ही शो के मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी थी वो भी ढेर सारे ट्वीस्ट के साथ. सीरियल नागिन का तीसरा सीजन फैंस को दीवाली के मौके पर देखने को मिलेगा. मौनी तोड़ रही हैं नागिन से रिश्ता ! आपको बता दें कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम नरुला गोयल 'नागिन' के तीसरे सीजन से कमबैक करने वाली हैं. बता दें कि एक्ट्रेस पूनम नरुला इससे पहले कॉमेडी शो ‘शरारत’ में दिखाई दे चुकी हैं. शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पूनम काफी लम्बे समय से एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्मस से जुड़ी रहीं. पूनम 'कुटूम्ब', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिदंगी की' और 'कुसुम' जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं|
Tiger Zinda Hai 1st Day Box Office Collection
- Get link
- X
- Other Apps
सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' देश भर में 4600 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जा रही है| सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। अब्बास अली जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है। फिल्म एक्शन-रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर से भर पूर है। यह फिल्म साल 2013 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है। फिल्म का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है। माना जा रहा है फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही करीब 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। टाइगर ज़िंदा है का एक दिन कार कलेक्शन 35 करोड़ है |
टाइगर जिंदा है:movie review
- Get link
- X
- Other Apps
रेटिंग:3.5/5 अवधि:2 hours 41 minutes निर्देशक:अली अब्बास जफर कलाकार:सलमान खान,कटरीना कैफ,अंगद बेदी,परेश रावल,गिरीश कर्नाड प्रोड्यूसर : यशराज फिल्म्ज संगीत: विशाल शेखर बैकग्राउंड: जूलीयस पककीयम मूवी टाइप:ऐक्शन,थ्रिलरक्रिटिक रेटिंग एक था टाइगर की सीक्वल. ' टाइगर जिंदा है ' की कहानी शुरू होती है करीब-करीब वहीं से जहां एक था टाइगर खत्म होती है. इराक में हालात खराब हैं और आतंकवादियों ने 40 नर्सों को यहां के एक अस्पताल में बंदी बना लिया है, इन 40 नर्सों में 25 हिंदुस्तानी जबकि 15 पाकिस्तानी नर्से हैं. इधर हिंदुस्तान इन नर्सों को अपने देश वापस लाना चाहता है पर उनके पास हैं सिर्फ 7 दिन का वक्त है. अब सवाल ये उठता है की इतने कम वक्त में इस काम को कौन अंजाम दे सकता है, जवाब एक ही है और वो है टाइगर... पर क्या टाइगर जिंदा है? खामियां: फिल्म की खामी ये है की ये काफी प्रीडेक्टेबल है यानी फिल्म में क्या होगा ये आपको पहले से पता है बस आपको देखना है कि कैसे होगा. फिल्म के कई दृश्यों के साथ भावनात्मक जुड़ाव नहीं हो पाता और फिल्म में टाइगर के लिए स...
Pm Narendra Modi at Grand wedding reception of Virat Kohli and Anushka Sharma in New Delhi
- Get link
- X
- Other Apps