अब नहीं चलेगा 'नागिन' का जादू,

कलर्स का शो 'नागिन 2' लोगों के बीच काफी फेमस है और टीआरपी की रेस में हर बार ये शो सबसे आगे रहता है. लेकिन नागिन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है|नागिन की पॉपुलैरिटी को देखकर ही शो के मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी थी वो भी ढेर सारे ट्वीस्ट के साथ. सीरियल नागिन का तीसरा सीजन फैंस को दीवाली के मौके पर देखने को मिलेगा.

मौनी तोड़ रही हैं नागिन से रिश्ता!

आपको बता दें कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम नरुला गोयल 'नागिन' के तीसरे सीजन से कमबैक करने वाली हैं. बता दें कि एक्ट्रेस पूनम नरुला इससे पहले कॉमेडी शो ‘शरारत’ में दिखाई दे चुकी हैं. शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पूनम काफी लम्बे समय से एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्मस से जुड़ी रहीं. पूनम 'कुटूम्ब', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिदंगी की' और 'कुसुम' जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं|

Comments

Popular posts from this blog

अपने कपड़ों की वजह से भरी महफिल में शर्मसार हो चुकी हैं ये अभिनेत्रियां !