Upcoming movie of Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सालभर में सिर्फ एक नहीं बल्कि कई फिल्मों के साथ दस्तक देते हैं। इस साल अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुईं। जॉली एल. एल. बी., टॉयलेट एक प्रेम कथा, नाम शबाना जैसी कई फिल्मों में इस साल नजर आए। वहीं अक्षय की कम बजट की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इतना ही नहीं, इसी साल अक्षय छोटे पर्दे पर शुरू हुए सीरियल लॉफ्टर चैलेंज में जज के रूप में भी काम कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, वहीं अगले साल आने वाली उनकी तीन फिल्में 'पैडमैन, 2.0 और गोल्ड' की शूटिंग के चलते अक्षय इस साल काफी बिजी रहे। लेकिन फिलाहल अक्षय ने इन सब से ब्रेक लिया है और फेस्टिव मूड में नजर आ रहे हैं। अक्षय की इन तीन फिल्मों में से पैडमैन तो अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब इनसे ब्रेक  लेते हुए अक्षय पूरी तरह से छुट्टी के मूड में आ गए हैं और क्रिसमस से लेकर वो नए साल तक जमकर मस्ती करने वाले हैं। इस बीच उनकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वह क्रिसमस की तैयारियों में साफ नजर आ रहे हैं। फोटो में अक्षय सांता के साथ नजर आ रहे हैं। सांता के टॉय को उन्होंने गोद में रखा हुआ है। अक्षय काम से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अपने कपड़ों की वजह से भरी महफिल में शर्मसार हो चुकी हैं ये अभिनेत्रियां !